बच्चों,
आज हम तुम्हें एक बहुत भले और बहुत प्यारे डॉक्टर की कहानी सुनाने जा रहे हैं.
डॉक्टर का नाम था आयबलित.
वह इन्सानों का और जानवरों का इलाज करता था.
उसे जानवरों की भाषा भी आती थी.
जानते हो, आयबलित का मतलब क्या होता है?
रूसी भाषा में, जब किसी को दर्द होता है तो वो चिल्लाता है: ‘आय!आय!’ जैसे हिन्दी में हम चिल्लाते हैं ‘आ!आ!आ!’ अंग्रेज़ी में कहते हैं ‘आऊच!’
और ‘बलित’ का मतलब है: दर्द होता है’.
मतलब डॉक्टर के नाम का मतलब हुआ : “आ! दर्द होता है!”
तो, इसी प्यारे डॉक़्टर की कहानी हम पढ़ने जा रहे हैं!
आज हम तुम्हें एक बहुत भले और बहुत प्यारे डॉक्टर की कहानी सुनाने जा रहे हैं.
डॉक्टर का नाम था आयबलित.
वह इन्सानों का और जानवरों का इलाज करता था.
उसे जानवरों की भाषा भी आती थी.
जानते हो, आयबलित का मतलब क्या होता है?
रूसी भाषा में, जब किसी को दर्द होता है तो वो चिल्लाता है: ‘आय!आय!’ जैसे हिन्दी में हम चिल्लाते हैं ‘आ!आ!आ!’ अंग्रेज़ी में कहते हैं ‘आऊच!’
और ‘बलित’ का मतलब है: दर्द होता है’.
मतलब डॉक्टर के नाम का मतलब हुआ : “आ! दर्द होता है!”
तो, इसी प्यारे डॉक़्टर की कहानी हम पढ़ने जा रहे हैं!
इस कहानी को रूस के प्रसिद्ध लेखक कोर्नेय चुकोव्स्की ने ह्यू लॉफ्टिंग की प्रसिद्ध कहानी 'डॉक्टर डूलिटल' के आधार पर लिखा है.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.